जमातियों के संपर्क में आए 34 लोग चिन्हित

सीएमओ डा. राजेश गुलेरी ने किया खुलासा; चुराह में चार मरीजों की लक्षण न होने पर भी पॉजिटिव थी रिपोर्ट

चंबा  – सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने कहा है कि चुराह उपमंडल में कोरोना वायरस संक्रमित चार मरीजों को सरकारी आदेशों पर नेरचौक मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। उन्होंने खुलासा किया कि आरंभिक तौर में इन लोगों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे, लेकिन बावजूद इसके टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के संपर्क में आए 34 लोगों को चिन्हित भी कर लिया है। इन लोगों की सैंपलिंग के लिए टीमें फील्ड में उतार दी गई हैं। डा. राजेश गुलेरी ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए जहां तक संभव हो अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि जिले भर में 610 टीमें एक्टिव केस फाइंडिंग के कार्य को सक्रियता से अंजाम दे रही हैं। अब तक करीब दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग विभाग द्वारा की जा चुकी है और किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन का हरसंभव सहयोग करने का भी आह्वान किया है। डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि सोमवार को प्लयूर क्षेत्र से भी 27 लोगों के सैंपल एकत्रित करके जांच हेतु मेडिकल कालेज टांडा भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन सैंपलों की देर शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अपने-अपने स्तर पर लोगों को जागरूक कर इस बीमारी से बचाव के उपाय बता रहा है।