जानिए, कैसे घरों से खोजे जाएंगे कोरोना संदिग्ध

हमीरपुर जिला के उपमण्डल बड़सर में स्वास्थ्य विभाग द्बारा घर घर जाकर एसीएफ एक्टिविटी शुरू करने की योजना तैयार की जा रही है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांवों में घर घर जाकर कोरोना के एक्टिव केेस का पता लगाएंगे। लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आशा वर्कर्स डाटा फीड करेंगे। इस जानकारी को स्वास्थ्य विभाग ऑनलाइन व हार्डकॉपी के जरिये अपने पास रखेगा। पूरे ब्लाक में एसीएफ एक्टिविटी आज से शुरू होने जा रही है। अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसे मेडिकल टीम द्वारा अटेंड किया जाएगा।