ज्यादा दाम वसूले तो खैर नहीं

चंबा में डीसी विवेक भाटिया ने दुकानदारों को दी चेतावनी

चंबा-उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा है कि लॉकडाउन में अगर कोई दुकानदार जमाखोरी अथवा तय दरों से अधिक दाम वसूलते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पूरी कोशिश है कि चंबा में लोगों को सब्जी एवं अन्य खाद्य वस्तुओं की कोई भी किल्लत न हो। उन्होंने कहा कि चंबा में रोजाना सब्जियों के दरें तय की जा रही हैं। इसके साथ ही सब्जी विक्रेताओं को रेट लिस्ट लगाने के आदेश भी दिए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों कुछेक सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ  कार्रवाई भी अमल में लाई गई। है। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को ओर बेहतर बनाने को लेकर एनएसएस और एनसीसी स्वयंसेवियों की सहायता भी ली जाएगी।  उन्होंने कहा कि जिले की सीमाओं पर स्थापित बफर क्वारंटाइन केंद्रों में करीब 400 से अधिक लोग ठहराए गए हैं। प्रशासन की ओर से उनके खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किए जा रहे सहयोग की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्थाओं के अहम योगदान से घर द्धार लोगों को राशन पहुंचाया जा रहा है। विवेक भाटिया ने कहा कि कर्फ्यू एवं लॉकडाउन खत्म होने के बाद व्यवस्थाओं में धीरे-धीरे सुधार होना संभव है। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है।