तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का प्लान तैयार किया है. प्रदेश में अबतक सामने आए कोरोना वायरस के मामलों में से अधिकतर संख्या तबलीगी जमात से जुड़े केस की है. अब सरकार की ओर से इन विदेशियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है.सभी विदेशियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के बाद इन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा, ताकि वह फिर कभी भारत ना आ सकें.बता दें कि उत्तर प्रदेश की अलग-अलग मस्जिदों में से करीब 23 विदेशी मिले थे जिनका ताल्लुक तबलीगी जमात के मरकज से था. ये सभी कोरोना वायरस से पीड़ित निकले हैं, इनमें 17 बांग्लादेश, 2 कजाकिस्तान और 2 किर्गिस्तान से आए लोग भी शामिल हैं.उत्तर प्रदेश की सरकार ने इन सभी को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है. इंटरपोल के नियमों के मुताबिक, अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बुधवार तक कोरोना वायरस के कुल 727 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इनमें से 428 मामले सीधे तौर पर तबलीगी जमात वाले केस से जुड़े हैं.