दो किलो हेरोइन संग तीन गिरफ्तार

हरियाणा में नूंह पुलिस की कार्रवाई, नेशे के साथ नाइजिरियन तस्करों से फोन-एक्टिवा बरामद

पंचकूला-हरियाणा पुलिस नूंह ने नशा तस्करों पर लगाम लगाते हुए तीन विदेशियों को दो किलो 400 ग्राम हेरोइन, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है, के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि शुक्रवार को नूंह जिला में नशे की रोकथाम के लिए राकेश कुमार इंचार्ज सीआईए तावडू के नेतृत्व में सीआईए तावडू की टीम द्वारा  30-03-2020 को गांव शिकारपुर के रहने वाले रफीक पुत्र नसीर व मुबारिक पुत्र अनीश से 50000 रुपए की कीमत की करीब 21 ग्राम हेरोइन को बरामद किया गया था। जो लाई गई हेरोइन का पता लगाए जाने व मुख्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन में सीआईए तावडू की टीम द्वारा प्रयत्न किए जा रहे थे तथा इसी क्रम में उक्त हेरोइन को सप्लाई करने वाले मध्यस्थ सोनू उर्फ  लोकेश वासी पलवल को  02-04-2020 को पलवल से गिरफ्तार किया गया था, जिसकी पूछताछ पर नाइजिरियन गिरोह द्वारा मोहन गार्डन दिल्ली से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की सप्लाई दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में किए जाने बारे कुछ महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई, जिस बारे पुलिस अधीक्षक नूंह से आगामी दिशा निर्देश प्राप्त किए जाने उपरांत सीआईए तावडू की टीम शुक्रवार को मोहन गार्डन दिल्ली रवाना की गई। जहां पर लोकल सूचना प्राप्त करने उपरांत मोहन गार्डन दिल्ली में आरोपियों की तलाश की गई तथा काफी प्रयत्न के बाद गिरफ्तारी शुदा आरोपी की निशानदेही व शिनाख्त पर तीन नाइजिरियन आरोपियों को काबू किया गया। तलाशी पर आरोपी से क्रीम कलर का पाउडर (हेरोइन) वजन 991 ग्राम व दूसरे आरोपी क्रीम कलर का पाउडर  वजन 982 ग्राम तथा तीसरे आरोपी से क्रीम कलर का पाउडर (हेरोइन) नशीला पदार्थ 427 ग्राम बरामद किया गया। उपरोक्त आरोपियों से कुल दो किलो 400 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। जो गिरफ्तारी के दौरान तस्करी के लिए प्रयोग किए गए फोन व एक्टिवा भी बरामद की गई। आरोपियों न्यायालय में पेश कर पूछताछ  की जाएगी ।