पंचकूला में दो और जमाती कोरोना पॉजिटिव

नाडा साहिब के क्वारंटाइन सेंटर में रखे थे तीन, एक की रिपोर्ट आनी बाकी, राजस्थान की जमात में थे शामिल

चंडीगढ़-पंचकूला में दो और नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। दोनों नए मरीज जमाती हैं और उन्हें पहली अप्रैल से नाडा साहिब में बने क्वारंटाइन सेंटर के अंदर रखा हुआ था। इनके साथ एक ही कमरे में इनका तीसरा जमाती साथी भी साथ था, जिसकी रिपोर्ट अभी विभाग के पास आनी बाकी है। कोरोना वायरस के दोनों मरीज कालका के खुदा बक्श एरिया में रहते हैं और दोनों राजस्थान के सीकर में 40 दिन के लिए जमात लगाने के लिए गए हुए थे। इन दोनों में न ही बुखार के सिम्टम्स थे और न ही इनका कोई गला खराब था। सेहत की बात करें तो दोनों ठीक हैं और इनमें कोरोना वायरस की पुष्टि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही हुई। वहीं, अब इन दोनों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद पंचकूला में कुल चार पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं। इससे पहले लंदन से चंडीगढ़ आई लड़की के संपर्क में आने से ओल्ड पंचकूला की महिला को सबसे पहले कोरोना वायरस हुआ था, जिसके बाद इस महिला का इलाज करने वाली स्टाफ  नर्स भी कारोना वायरस की चपेट में आ गई थी। अब इन चारों कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों को सेक्टर छह के सिविल हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है। इन दोनों जमातियों को नाडा साहिब में बने क्वारंटाइन सेंटर से लाकर जनरल अस्पताल में एडमिट किया गया था, जिसके बाद ही इनके सैंपल जांच के लिए पीजीआई भेजे गए थे।