पलायन का मन क्यों बनाया

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टिहरा

हमारे देश में लॉकडाउन से जो गरीब, मजदूर और दिहाड़ीदारों का पलायन अपने-अपने घरों को हुआ, इसका कारण इन लोगों का सरकार की नीतियों पर भरोसा सरकारीतंत्र में फैले भ्रष्टाचार के कारण नहीं है। दूसरा जिन लोगों को अमीर बनाने में और जिनके उद्योग-धंधों और कारोबार को आसमान की बुलंदियों तक ले जाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया, ऐसे समृद्ध लोग क्या इस कोरोना वायरस की दुख की घड़ी में इनके साथ बिलकुल भी खड़े नहीं होंगे? केंद्र, राज्य सरकारें और प्रशासन बेशक इन लोगों के पलायन रोकने के लिए अन्न, धन और अन्य सहूलियतें उपलब्ध कराने के बड़े-बड़े दावे-वादे कर रह हैें, लेकिन ये बिजनेसमैन इनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाते तो शायद इनका पलायन रोका जा सकता था।