पीएम केयर फंड में दी सहायता

धर्मगुरु दलाईलामा ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास भी सराहे

धर्मशाला-तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का सराहना की है। धर्मगुरू ने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने इस महामारी से निपटने और इसे नियंत्रित करने के आपातकालीन फंड बनाने और सूचनाएं साझा करने के लिए सार्क देशों के साथ साझेदारी को लेकर मोदी का आभार जताया है। धर्मगुरु ने इसके साथ ही दलाईलामा ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री के पीएम केयर फंड को दान भी दिया है। इसके साथ ही दलाई लामा कार्यालय के सभी कर्मचारी भी अपने एक दिन का वेतन दान कर रहे हैं। धर्मगुरु ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के कारण लोग एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने अपने पत्र में भविष्य की चुनौतियों का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत सरकार सहित दुनिया भर की सरकारों का मैं आभार भी व्यक्त करता हूं। अपने पत्र में धर्मगुरु ने कहा है कहा कि वर्तमान में हर कोई कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है। उन्होंने कोरोना के खतरों को सीमित करने के लिए उठाए गए सरकार के ठोस प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने अंत में कोरोना वायरस को लेकर उठाए जा रहे कदमों की सराहना करते हुए जल्द इसके खत्म होने की प्रार्थना की है। गौर हो कि इससे पूर्व धर्मगुरु ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है।