प्रकृति से खिलवाड़ बंद करें

 -राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टिहरा

हमारे देश में 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान जल, थल और वायु प्रदूषण बेहद कम हुआ। वायु प्रदूषण इतना साफ  हुआ कि पंजाब के जालंधर से सैंकड़ों किलोमीटर दूरी पर स्थित हिमाचल के धौलाधार की पहाडि़यां नजर आने लगी, जो कि प्रदूषण के कारण पहले नजर नहीं आती थीं और देश की नदियों के स्वच्छ होने की खबरें आने लगी। इनसान हर क्षेत्र में चाहे जितनी मर्जी तरक्की कर ले, लेकिन शुद्ध आबोहवा के बिना इनसान स्वस्थ रहकर अपना जीवन खुशहाली से नहीं जी सकता। अभी भी मौका है बढ़ते प्रदूषण को रोकने के उपाय किए जाएं, प्रकृति को संभालने और बढ़ते प्रदूषण पर सरकारों और आमजन को बिना किसी स्वार्थ के एकजुट हो प्राथमिक और युद्ध स्तर पर प्रयास करने होंगे।