भारत के 400 जिलों में अब तक एक भी केस नहीं

नई दिल्ली-देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन एक अच्छी खबर यह है कि अभी भी देश में 400 जिला ऐसे हैं, जहां से कोरोना वायरस के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। ज्यादातर मामले क्ल्स्टर के रूप में सामने आ रहे हैं। कुल मामलों में करीब 80 प्रतिशत सिर्फ 62 जिलों से आए हैं, जहां लॉकडाउन के साथ-साथ हॉटस्पॉट्स एरिया को सील करके वायरस के फैलाव को रोकने की कोशिश की जा रही है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने एक निजी चैनल से बातचीत में ध्यान दिलाया कि भारत में अभी 400 ऐसे जिले हैं, जहां से कोरोना वायरस के एक भी केस सामने नहीं आए हैं। 80 प्रतिशत केस सिर्फ 62 जिलों से आए हैं। श्री कुमार ने बताया कि बहुमत मुमकिन है कि इन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया ही जाए। देश में कुल 718 जिला हैं। लोगों ने लॉकडाउन का सही से पालन किया तो कोरोना वायरस से अब तक अछूते रहे 400 जिलों में आगे भी कोई केस सामने नहीं आएगा। इसके अलावा जो जगहें हॉटस्पॉट्स के तौर पर उभरी हैं, उनमें से ज्यादातर में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग और घर-घर जाकर स्क्रीनिंग के जरिए संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही हैं।