मस्जिद से निकाल 16 लोग क्वारंटाइन सेंटर भेजे

12 दिन से रह रहे थे, बीबीएन में सर्च आपरेशन जारी

बीबीएन-बीबीएन में उपमंडल प्रशासन द्वारा तमाम मस्जिदों व मरकज में चल रहा सर्च अभियान बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान बीबीएन में तबलीगी जमात के लिए आए 16 और लोगों को मस्जिद से निकाल कर नालागढ़ रामशहर रोड स्थित लेबर ट्रांजिट होस्टल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया है। इससे पहले मंगलवार को नालागढ़ में तबीलीगी जमात के लिए आए 43 लोगों को प्रशासन ने क्वारटाइन सेंटर भेजा था। उक्त लोग 12 दिन से यहां रह रहे थे और प्रशासन को इसकी कोई सूचना तक नहीं दी गई थी, मंगलवार को जब इनके एक मरकज में इकट्ठे होने की सूचना प्रशासन को मिली, तो इन्हें तुरंत मरकज से निकाल कर पुलिस के पहरे में क्वारटाइन सेंटर भेजा गया। इसके बाद उपमंडल प्रशासन ने हरकत में आते हुए पूरे बीबीएन क्षेत्र के धार्मिक स्थलों को खंगालना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार सुबह से ही पूरा प्रशासनिक अमला बीबीएन में मुस्लिम धार्मिक स्थलों के सर्च अभियान व जागरुकता में जुटा हुआ नजर आया। बद्दी तहसील की थाना पंचायत के भूपनगर गांव की मस्जिद में दिल्ली से आए 10 लोगों को रेस्कयू किया गया है। यह मस्जिद गांव के बीचोंबीच है, जिस पर तहसीलदार मुकेश शर्मा की अगवाई में टीम ने मुस्लिम धार्मिक स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति जानी। मस्जिद के मौलवी मोहम्मद साजिद ने बताया कि हमने यहां आने वाले सभी लोगों की सूचना बद्दी के थाना प्रभारी को दे दी थी । तहसीलदार ने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद लॉकडाउन में किसी को भी किसी भी धार्मिक व सामाजिक समागम में जाने की इजाजत नहीं थी। भूपनगर स्थित मस्जिद में रेस्क्यू किए गए लोगों ने बताया कि वह लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गए थे। यहां से कोई भी मुस्लिम तबलीगी जमात की मरकज में शामिल होने नहीं गया था, न ही कोई वहां से आकर यहां ठहरा है। तहसीलदार मुकेश शर्मा ने इन सभी लोगों को एचआरटीसी की बस के जरिए नालागढ़ स्थित क्वारंटाइन सेंटर भिजवा दिया है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि बुधवार को 16 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है।