मोहाली से आए युवक को तेज बुखार, हड़कंप

मंडी – कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिए शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने विभिन्न जगहों पर लोगों के सैंपल लिए हैं। इनमें जमात से लौटे तीन लोगों के साथ ही छह अन्य लोग भी शामिल हैं, वहीं सराज के शिकावरी पंचायत से संबंधित एक युवक को भी कई दिनों से तेज बुखार की शिकायत बाद नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। युवक हालांकि 15 मार्च को मोहाली से हिमाचल प्रदेश आ गया था। इसके बाद वह मनाली में रहा और फिर अपने घर चला गया। इसके बाद 21 मार्च को अपने घर पहुंचने के बाद से ही वह बुखार से पीडि़त है। युवक शुक्रवार सुबह जांच के लिए बगस्याड़ अस्पताल पहुंचा था, जिसके बाद उसे नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। इसी के साथ बगस्याड़ अस्पताल स्टाफ के छह सदस्यों को भी आइसोलेट किया जा रहा है। हालांकि प्राथमिक जांच में युवक कोरोना वायरस ग्रस्त नहीं लग रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीवानंद ने खबर की पुष्टि की है।