रोहतांग, लाहुल में बर्फबारी का दौर शुरू

केलांग – जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में गुरुवार को एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। घाटी में गुरुवार सुबह से ही जहां हल्की बर्फबारी हो रही है, वहीं तापमान में भी भरी गिरावट दर्ज की गई है। रोहतांग दर्रे सहित लाहुल में दिन भर रूकरुक कर बर्फबारी का दौर चलता रहा, जिस घाटी के लोगों की दिक्कतें भी बढ़ती दिखाई दीं। हलांकि जिला में कर्फ्यू जारी है, लेकिन घाटी के किसानों को जहां सरकार द्वारा खेती के कार्य करने के लिए कर्फ्यू में जो ढील दी गई है उससे ध्यान में रख गरुवार को बर्फबारी के चलते किसान अपने खेतों का रूख नहीं कर पाए। यही नहीं बर्फबारी के कारण मिशन रोहतांग पर डटे बीआरओ का कार्य भी प्रभावित हुआ है। बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर का कहना है कि गुरुवार को रोहतांग दर्रे सहित लाहुल में शुरू हुए बर्फबारी के दौर ने मनाली-लेह मार्ग की बहाली का कार्य भी प्रभावित किया है।  उधर, एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि घाटी में गुरुवार को एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। वहीं गुरुवार को कुल्लू व मनाली के विभिन्न क्षेत्रों में भी बारिश का दौर दिन भर जमकर चला। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में जहां दिन भर बारिश होती रही।