रोहित ने बढ़ाए मदद को हाथ, दान किए 80 लाख

नई दिल्ली-कोरोना वायरस से जंग में मदद के लिए खेल जगत की ओर से मदद का सिलसिला जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बाद सीमित ओवरों में उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी ममद का हाथ बढ़ाया है। रोहित शर्मा ने 80 लाख रुपए मदद देने का फैसला किया है। रोहित ने ट्वीट कर कहा, हम अपने देश को अपने पैरों पर खड़े होते देखना चाहते हैं और इसकी जिम्मेदारी हम सब पर है। मैंने अपनी ओर से योगदान देने का फैसला किया है। मैं 45 लाख रुपए पीएम केयर्स फंड और 25 लाख रुपए सीएम रिलीफ फंड में मदद करूंगा। पांच लाख रुपए फीडिंग इंडिया और पांच लाख रुपए वेलफेयर ऑफ  स्ट्रे डॉग्स के लिए करूंगा। इससे पहलेए भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर डोनेट करने का ऐलान किया था। हालांकि उनकी ओर से रकम का खुलासा नहीं किया गया था।