लॉकडाउन का उल्लंघन, 55 पर केस

पुलिस ने 1173 गाडि़यों का काटा चालान 

पंचकूला  – कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का जिला पुलिस द्वारा लोगों से शत-प्रतिशत पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है । इसके लिए पुलिस गश्त भी कर रही है। बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को भी पुलिस ने जिला भर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दस मुकदमे दर्ज करके 55 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा लॉकडाउन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अब तक 107 वाहन सीजकर 1173 वाहनों का चालान काटा। वहीं पुलिस थाना सैक्टर-5 पंचकुला मे तीन अभियोग अंकित करके सेक्टर-10 पंचकूला व माजरी चौक के पास 15 लोगों को पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन में 188, 269, 34 भादसं तथा महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना किसी उचित कारण के घूमने सरेआम के मामले में एक अन्य आरोपी को भी सेक्टर-3 स्थित ताऊदेवी लाल स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना सेक्टर-5 में ही एक अन्य मुकदमा दर्ज कर बिना परमिशन के खाना बांटने के मामले में एक आरोपी के खिलाफ धारा 188 भादसं के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा पुलिस थाना सेक्टर-14 पंचकूला मे दो अभियोग दर्ज कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।