विदेश में फंसे अपने 1200 नागरिकों को रूस लाया वापस

 

कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी से बचाने के लिये रूस ने विदेश में फंसे अपने 1,200 से अधिक नागरिकों को पिछले दो दिनों में वापस लाने के लिये आठ उड़ानें भरीं।देश के परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।मंत्रालय ने कहा, “पहले उप परिवाहन मंत्री अलेक्जेंडर नेराडको ने 7 और 8 अप्रैल को रूसी नागरिकों को वापस लाने वाली उड़ानों के बारे में जानकारी दी। इन दो दिनों में कुल 8 उड़ानों से 1211 नागरिकों को वापस लाया गया है। ”बयान में कहा गया कि रूस में 20 मार्च से अबतक 164600 नागरिक घर वापस आ चुके हैं।रूसी सरकार की कोरोना वायरस प्रतिक्रिया कार्य बल ने सोमवार को कहा कि 4 अप्रैल को निलंबित किए जाने के बाद विदेश से रूसी नागरिकों को वापस लाने के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो गयी हैं।