शाहपुर के इस गांव से सीखें सोशल डिस्टेंसिंग

गगल – सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर जहां कुछ लोग सैकड़ों जिंदगियों को खतरे में डाल रहे हैं, वहीं हिमाचल के कई गांवों में लोग हर सरकारी आदेश को मान रहे हैं। इन्ही गांवों में से एक है, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का राजोल गांव। ‘दिव्य हिमाचलÓ टीवी ने जब राजोल गांव का दौरा किया, तो पाया कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। राशन डिपो में रोज 35 लोगों को राशन दिया जा रहा है और लोग खुद ही एक दूसरे से दूरी बना रहे हैं। वहीं, दवा की दुकानों और क्लीनिक में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग को अपना रहे थे।