सलूणी की सड़कों पर खाकी का पहरा

कोरोना संक्रमित चार मरीज पाए जाने पर पुलिस ने लगाए अस्थायी बैरियर, लोगों की आवाजाही पर लगाई पाबंदी

सलूणी-तीसा उपमंडल में कोरोना वायरस संक्रमित चार मरीज पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर सील सलूणी की सात पंचायतों की आवाजाही के तमाम रास्तों को पुलिस ने बंद कर दिया है। इन पंचायतों के मार्ग पर नाका लगाकर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। इसके साथ ही लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमित चार मरीज सामने आने के बाद प्रशासन ने तीसा से सटी सलूणी की सात पंचायतों को भी आगामी आदेशों तक सील कर दिया है। इन आदेशों के तहत सील पंचायतों में लोगों व वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। इन पंचायतों में रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन अपने स्तर पर करेगा। इन पंचायतों में प्रशासन द्वारा सार्वजनिक सूचना के जरिए भी लोगों को जागरूक कर घरों से बाहर न निकलने को कहा जा रहा है। बुधवार को पुलिस ने इन पंचायतों को मुख्यालय से जोड़ने वाले धारगला- बरोटी, चकोली- लंगेरा, चकोली- हिमगिरि, सुखधारी- चकोली, हलूरी- कंधवारा व मैडा- डांड संपर्क मार्गों को बंद कर दिया है। उधर, डीएसपी सलूणी रामकरण राणा ने इन पंचायतों के लोगों से आह्वान किया है कि वे प्रशासनिक आदेशों की अनुपालना करें। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बहरहाल, सलूणी की सात पंचायतों की आवाजाही के तमाम मार्गों को बुधवार को सील कर पुलिस व होमगार्ड जवानों का पहरा बिठा दिया गया है।