स्पेन में एक दिन में 950 की मौत

दुनिया भर में कोरोना वायरस से हाहाकार, इटली के बाद यूरोप में महामारी का गढ़ बन चुके स्पेन में भयानक मंजर जारी

मैड्रिड, बीजिंग, जेनेवा – विश्व के अधिकांश देशों में महामारी बन कर कहर बरपा रहे कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 48,276 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लाख 50 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं, दो लाख दो हजार लोग ठीक भी हुए हैं। उधर, इटली के बाद यूरोप में कोरोना वायरस का गढ़ बन चुके स्पेन में भी भयानक मंजर जारी है। यहां गुरुवार तक 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। स्पेन के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से यह रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि यहां एक दिन में 950 मौतें हो गईं। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,000 के पार हो गई है। स्पेन में कोरोना से इन्फेक्टेड मरीजों की संख्या 110,238 है, जो इटली से थोड़ा ही कम है। इटली में 110,574 लोग कोरोना की चपेट में हैं। इटली में जहां 13,155 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं स्पेन में अब तक 10,003 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। यहां प्रशासन का मानना है कि कोविड-19 के इन्फेक्शन का यह सबसे भयानक समय है। स्पेन में 14 मार्च को ही लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। यहां इस वक्त हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं क्योंकि 12 मार्च के बाद से करीब 302,265 वर्कर्स की नौकरी जा चुकी है। वहीं, पूरा यूरोप ही कोरोना वायरस का सबसे बड़ा शिकार बना हुआ है। यहां 5,00,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। यूरोप में 34,571 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है।  वही अमरीका में सबसे ज्यादा 2 लाख 15 हजार संक्रमित हैं। यहां एक दिन में 917 लोग मारे गए हैं। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 5 हजार 109 हो गया है। वहीं अमरीका में सबसे ज्यादा दो लाख 15 हजार संक्रमित हैं। यहां एक दिन में 917 लोग मारे गए हैं। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 5112 हो गया है।