स्वास्थ्य कर्मियों तक पहुंचाएं पीपीई किट्स

शिमला – जन स्वास्थ्य अभियान हिमाचल इकाई ने कोरोना संकट के समय स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीआई किट मुहैया करवाने और स्वास्थ्य सुविधाओं पर सरकारी खर्च बढ़ाने की मांग की है। जन स्वास्थ्य अभियान के प्रदेश संयोजक सत्यवान पुंडीर ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में जाना जाने वाले इस प्रदेश में जहां स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी है, वहीं इस महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त सामान उपलब्ध नहीं है। जब तक अधिक संख्या में टेस्टिंग नहीं की जाती, तब तक पॉजिटिव केस का पता नहीं चलेगा। प्रदेश संयोजक सत्यवान पुंडीर ने प्रदेश की जनता को लॉकडाउन का पालन करने पर बधाई दी और साथ ही शारीरिक दूरी बनाते हुए सामाजिक एकता बनाए रखने का आग्रह किया है। पुंडीर ने सरकार व प्रशासन से यह भी मांग की कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा राशन व अन्य मदद को समन्वित तरीके से बिना श्रेय के लोगों तक पहुंचाया जाए।