हिमाचल के सभी दवा उद्योग सरकार के साथ

बीबीएन – हिमाचल ड्रग मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्र लिखकर कोविड-19 कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संकट के इस दौर में फार्मा उद्योग की बचनवद्धता को दोहराया है। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि संकट के इस दौर में फार्मा उद्योग के अलावा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग एकजुटता से युद्ध स्तर पर जीवन रक्षक दवाइयों का निर्माण कर रहे हैं। इस बीच कई उद्योग ऐसे भी हैं, जिनमें ज्यादातर वरिष्ठ अधिकारी पड़ौसी रा’यों चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, रोपड़ (पंजाब) और अंबाला-करनाल (हरियाणा) में लॉकडाउन के चलते नहीं आ पा रहे हैं। बावजूद इसके कम कर्मचारियों से दवाइयों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब की तर्ज पर प्रदेश सरकार से बिजली दरों में रियायत देने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फार्मा उद्योग से जुड़े कर्मचारियों को पैदल और दोपहिया वाहन की बजाय एचआरटीसी की बस मुहैया करवाई जाए।