हिमाचल ने मंगवाई 5000 पीपीई किट्स

शिमला-कोरोना से लड़ने के लिए डाक्टर व अन्य स्टाफ की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल में पांच हजार पीपीई(पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट) किट मंगवाई गई हैं। कोेरोना को हराने के लिए सरकार पूरे दमखम के साथ लगी है। जिस तरह कोरोना के  मामले बढ़ने लगे हैं, उससे डाक्टरों व दूसरे स्टाफ को भी सुरक्षा की जरूरत है। पीपीई यानी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट किट से ही इनका बचाव होगा। टांडा मेडिकल कालेज व आईजीएमसी में पांच हजार से अधिक किट उपलब्ध हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने एडवांस में ही पांच हजार अतिरिक्त किट के ऑर्डर दिए हैं। देश में कोरोना के मामले बढ़ने की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ही राज्यों को पीपीई किट उपलब्ध करवा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एचसीएल कंपनी पीपीई किट की सप्लाई करेगी। आईजीएमसी, टीएमसी और सीआरआई कसौली में टेस्टिंग की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ  वेंटीलेटर की बात करें, तो राज्य के तीन जिलों को छोड़ अन्य सभी जिलों में 92 वेंटीलेटर हैं।