हिमाचल समेत 19 राज्यों से कोरोना पर गुड न्यूज

वायरस संक्रमित केसों का डबलिंग रेट राष्ट्रीय औसत से भी कम

नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार में इजाफा हो रहा है और अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1700 से ज्यादा हो गई है। संक्रमितों की रिकवरी दर 13.06 प्रतिशत है, जिससे पता चलता है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए सही दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने शुक्रवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लॉकडाउन से पहले देश में तीन दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो जाती थी और पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो  दोगुनी होने की दर 6.2 दिन हो गई है। देश के 19 राज्य तथा संघ शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां यह ‘डबलिंग रेट’ देश के औसत से भी कम हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश सहित केरल, उत्तराखंड, लद्दाख, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, पुड्डुचेरी, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु, असम और त्रिपुरा शामिल हैं।