122 लोगों की सेहत परखी

स्वास्थ्य विभाग ने खणी और लाहल पंचायत में लगाया शिविर

भरमौर – स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपमंडल की ग्राम पंचायत खणी व ग्राम पंचायत व लाहल में चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में करीब 122 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में लोगों को चिकित्सीय परामर्श के अलावा निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने बताया कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण दूरदराज की ग्राम पंचायतों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें पेश ना आए। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। उधर, खंड चिकित्साधिकारी भरमौर डा. अंकित शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत खणी में डा. निकिता धीमान ने 61 और ग्रीमा में डा. नीतिका राणा ने 29 और लाहल में डा. तनुज ने 32 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई भी कोरोना कोविड-19 संक्रमण के संभावित मरीज नहीं पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में दस अप्रैल तक निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।