30 जून तक दें कंसेंट टू एस्टेब्लिशमेंट सर्टिफिकेट

शिमला – हिमाचल में 500 उद्योगों के लिए राहत भरी खबर है। पीसीबी ने 30 जून तक उन उद्योगों को राहत प्रदान की है। इनके उद्योगों के स्थापना की शर्त पर नवीनीकरण की समय अवधि 31 मार्च को खत्म हो गई है। प्रदेश नियंत्रण बोर्ड ने उद्योगों के नवीनीकरण के तहत कंसेंट-टू-एस्टेब्लिशमेंट सर्टिफिकेट की अवधि बढ़ा दी है। बोर्ड द्वारा औद्योगिक घरानों की विभिन्न स्वीकृतियों को ऑटो एक्सटेंशन प्रदान की जा रही है, ताकि औद्योगिक घरानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जल, वायु और विभिन्न पर्यावरण अधिनियम के तहत राज्य में संचालित जिन उद्योगों की स्थापना सहमति/ चलाने या नवीनीकरण की अवधि 31 मार्च या इससे पूर्व समाप्त हो चुकी है, उसे 30 जून तक बढ़ाया गया है। राज्य नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव आदित्य नेगी ने बताया कि कंसेंट-टू-एस्टेब्लिशमेंट आर्डर से संबंधित विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते सरकार ने कर्फ्यू की अवधि 14 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इसी कारण पीसीबी ने भी कंसेंट-टू-एस्टेब्लिशमेंट सर्टिफिकेट की अवधि 30 जून तक बढ़ाई है।