30 लाख टन गेहूं, 2.90 लाख टन सरसों खरीदी

चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना वायरस से खिलाफ अभियान के लिए लागू और भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों में राज्य सरकार के साथ पूर्ण एकजुटता व्यक्त करने पर राज्य के वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। श्रीखट्टर ने उनकी अध्यक्षता में यहां लगभग दो घंटे चली वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्य में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और इंडियन नेशनल लोकदल विधायक अभय सिंह चौटाला ने भाग लिया। बैठक में राज्य में चल रही गेहूं और सरसों की खरीद पर भी चर्चा हुई और बताया गया कि अब तक लगभग 30 लाख टन गेहूं और 2.90 लाख टन से अधिक सरसों की खरीद की जा चुकी है और 52645 किसानों के खातों में सरसों के लिए लगभग 591 करोड़ का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। इसके अलावा, गेहूं के लिए 700 करोड़ की राशि भुगतान के लिए जारी की जा रही है, जो अगले 3-4 दिनों में किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। बैठक में श्रीहुड्डा ने कहा कि राजकोषीय संकट के तहत कर्ज लेने में सरकार को कोई संकोच नहीं करना चाहिए।