आसमानी बिजली से पांच भेड़-बकरियां मरीं

मैहला – ग्राम पंचायत बकाणी की बुहार धार में गुरुवार दोपहर बाद आसमानी बिजली की चपेट में आकर पांच भेड़-बकरियों की मौत हो गई। इस घटना में भेड़पालक बाल- बाल बच गए। प्रभावित भेड़पालकों ने उपमंडलीय प्रशासन को सूचित कर मुआवजे की मांग उठाई है। धारना गांव के भेड़पालक सरवन पुत्र चमारू व देश राज पुत्र रावण इन दिनों अपनी भेड़ बकरियों के साथ बुहार धार में डेरा जमाए है। इसी दौरान गुरुवार दोपहर के वक्त एकदम मौसम खराब हो गया। इसी दौरान जोरदार गर्जना के साथ आसमानी बिजली उनके टेंट के समीप गिरी। इस दौरान दोनों की आंखों के आगे अंधेरा छा गया और जब थोड़ी देर बाद जब होश आया तो देखा कि उनकी पांच भेड़ बकरियां मृत पड़ी पाई। प्रभावितों ने तुरंत घटना की सूचना नायब तहसीलदार को दी। उधर, नायब तहसीलदार धरवाला हंसराज रावत ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इलाका पटवारी को मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित भेडपालकों को राहत राशि प्रदान कर दी जाएगी।