उत्तर भारत में भूकंप के झटके, 4.6 रही तीव्रता, भूकंप का एपिसेंटर रहा रोहतक

नई दिल्ली। कोरोना के कहर के बीच शुक्रवार को भूकंप ने लोग डरा दिए। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 महसूस की गई। झटके रात नौ बजकर 20 मिनट के आसपास महसूस किए गए। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में जैसे ही लोगों ने झटके महसूस किए,  तो वे घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का एपिसेंटर रोहतक बताया जा रहा है। 4.6 की तीव्रता वाले इस भूंकप को कम नहीं आंका जा सकता है।