चंबा में राहत…100 सैंपल नेगेटिव

लोगों ने चैन की सांस, पांगी से जांच के लिए मंडी भेजे नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार

चंबा-चंबा जिला के लिए लगातार तीसरा दिन भी राहत भरा रहा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चंबा जिला में शुक्रवार को एकत्रित 100 सैंपल जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। पांगी से जांच हेतु मंडी भेजे गए 12 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पांगी के सैंपलों की जांच रिपोर्ट मंडी से आएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है।  स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को चंबा जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से कुल 113 सैंपल जांच हेतु भेज थे। इनमें पहली बार पांगी घाटी से एकत्रित 12 सैंपल भी शामिल थे। इनमें 101 सैंपलों को टांडा और पांगी के 12 सैंपलों को जांच के लिए मंडी भेजा गया था। शनिवार शाम टांडा मेडिकल कालेज से पहुंची रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को चंबा जिला के भरमौर स्वास्थ्य खंड से भेजे गए 25, चूड़ी से 30, पुखरी से 43 और मेडिकल कालेज से तीन सैंपलों में 100 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। एक सैंपल तकनीकी कारणों के चलते रिजेक्ट कर दिया है। शुक्रवार को पांगी से मंडी भेजे गए 12 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि चंबा जिला के भरमौर, चूड़ी, पुखरी व मेडिकल कालेज से भेजे गए 101 सैंपलों में 100 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक सैंपल रिजेक्ट हो गया है। पांगी से जांच हेतु मंडी भेजे गए 12 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकि है।