दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 412 कोरोना के केस, अबतक 288 की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में 412 कोरोना वायरस के मामले रिपोर्ट हुए हैं. बीते कुछ दिनों में दिल्ली में तेज़ी से मामले बढ़े हैं और इसी के साथ कुल केस का आंकड़ा 14465 पहुंच गया हैस्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में 12 मौतें रिपोर्ट हुई हैं जिसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा भी 288 पहुंच गया है.अब दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 7223 एक्टिव केस हैं. जबकि बड़ी संख्या में लोग ठीक हो चुके हैं.आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए थे, उसके मुताबिक सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 1 लाख 45 हजार पहुंच गई है. जबकि कुल मौतों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया हैअगर दिल्ली की बात करें तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन मीडिया से बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता की बात नहीं है. क्योंकि अधिकतर नए केस ऐसे हैं, जिनमें काफी कम लक्षण हैं. वहीं सरकार की कोशिश मौत के आंकड़े को कम से कम रखा जाए.