पठानिया ने विक्रमादित्य को पढ़ाया नैतिकता का पाठ

शिमला – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा नूरपुर के विधायक  राकेश पठानिया ने कांग्रेस विधायक  विक्रमादित्य सिंह के उस बयान को हास्यास्पद बताया है, जिसमें उन्होंने नैतिकता के आधार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग की है। राकेश पठानिया ने विक्रमादित्य सिंह को याद दिलाया कि उस वक्त उनकी नैतिकता कहां थी, जब उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निजी आवास पर मुख्यमंत्री रहते हुए ईडी व सीबीआई का छापा पड़ा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की नैतिकता उस समय कहां थी, जब कांग्रेस के मुख्यमंत्री का अधिकतर समय सीबीआई की अदालतों में गुजरता था। श्री पठानिया ने कहा कि विक्रमादित्य को उस समय नैतिकता की याद क्यों नहीं आई, जब उनके परिवार द्वारा सेब की ढुलाई के लिए कथित तौर पर स्कूटर व टैंकरों के नंबर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नैतिकता पर चलने वाली पार्टी है तथा पार्टी के अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल द्वारा नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया गया है।