फिर पलटी सरकार; एक से दूसरे जिला जाने के लिए लेना होगा पास, प्रदेश भर में पहली जून से चलेंगी टैक्सियां

हिमाचल में एक जिला से दूसरे जिला जाने के लिए कर्फ्यू पास लेना ही होगा। बुधवार को राजधानी शिमला में मुंख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश सरकार ने बिना पास एक से दूसरे जिला जाने के अपने पिछले फैसले को पलटकर नए आदेश जारी कर दिए हैं। मंत्रिमंडल के ताजा फैसले के अनुसार 31 मई तक प्रदेश में कर्फ्यू में ढील के दौरान जिला से बाहर जाने के लिए पास लेना ही होगा। राज्य सचिवालय में कैबिनेट के फैसलों पर जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश में अब पहली जून से टैक्सियां और आटो चलेंगे। यहां बता दें कि शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बिना परमिट एक से दूसरे जिला में आने-जाने और 26 मई से प्रदेश भर में टैक्सियां लाने के अहम फैसले लिए थे, पर अब उन्हें बदल दिया है। अब 31 मई तक बिना पास के लोग सिर्फ जिला के भीतर ही आ-जा सकेंगे।