बीमार बुजुर्ग और बच्चे बेवजह यात्रा न करें

नई दिल्ली – भारतीय रेलवे ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, हृदय रोग आदि बीमारियों से ग्रसित लोगों, गर्भवती महिलाओं, दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गाें को बहुत ज़रूरी न होने पर श्रमिक स्पेशल एवं अन्य विशेष ट्रेनों में यात्रा से बचने की अपील की है। रेल मंत्रालय ने जारी एक संदेश में कहा कि भारतीय रेल, देश भर में प्रतिदिन कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, ताकि प्रवासियों की अपने घरों को वापसी सुनिश्चित की जा सके।