मिड-डे-मील वर्कर्स को मिले वेतन

पंचकूला। कालका विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप चौधरी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मिड-डे-मील वर्कर्स को दो महीने से ज्यादा वक्त हो गया। उन्हें खाना बनाने के नाम पर मिलने वाली सैलरी अभी तक नहीं मिली है। सैलरी नहीं मिलने के कारण मिड-डे-मील वर्कर्स को अपना घर चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है। पहले ही इनकी सैलरी इतनी कम है और वो भी सही ढंग से नही मिलती है, तो फिर ऐसे में इनके लिए परिवार का गुजारा करना कितना मुश्किल है। यह तो इनसे बेहतर कोई नहीं जानता। विधायक प्रदीप चौधरी ने यह भी कहा कि सक्षम योजना में काम करने वाले युवाओं को मिलने वाली सैलरी भी नहीं दी जा रही है, जिससे उनके लिए भी परेशानी दोगुनी हो गई है। इसके साथ ही अतिरिक्त एक हजार पेंशन लॉकडाउन में देने का वादा किया था। वो भी नहीं मिली है। इसलिए सरकार से मांग है कि वो कम से कम ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को तो उनकी सैलरी देने का काम करें।