विदेशी प्लेयर्ज के बिना आईपीएल नहीं, किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया के बाेल

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा कि विदेशी सितारों के बिना इसके आयोजन का कोई मतलब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर चकाचौंध से भरे इस टी-20 लीग के भाग्य पर फैसला करने के लिए बीसीसीआई को और समय चाहिए होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह टूर्नामेंट अनिश्चित काल के लिए स्थगित है और बीसीसीआई सितंबर-अक्तूबर में इसके आयोजन की योजना बना रहा है। आस्ट्रेलिया में इस साल अक्तूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगर नहीं होता है, तो लीग के आयोजन की संभावना काफी बढ़ जाएगी। वाडिया ने कहा, आईपीएल भारतीयों द्वारा बनाया गया एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। यह दुनिया के प्रमुख क्रिकेट आयोजनों में से एक है। ऐसे में इसे अंतरराष्ट्रीय मंच और अंतरराष्ट्रीय सितारों की आवश्यकता है।