सीएमओ चंबा ने जांचे क्वारंटाइन सेंटर

लोगों की सैंपलिंग के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

चंबा-मुख्य चिकित्साधिकारी चंबा डा. राजेश गुलेरी ने मंगलवार को तीसा स्वास्थ्य खंड के टिकरीगढ और बघेईगढ क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्वारंटाइन केंद्रों में बाहरी राज्यों से पहुंचे क्वारंटाइन लोगों की सैंपलिंग के अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंेने साथ ही क्वारंटाइन केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों को भी जरूरी हिदायतें दीं। इस दौरान डा. राजेश गुलेरी क्वारंटाइन केंद्रों में क्वारंटाइन किए लोगों को बताया कि यह व्यवस्था उनकी और उनके परिवार व समुदाय की सुरक्षा के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन केंद्र में कोरोना वायरस से बचाव के बारे में मिलने वाले टिप्सों को घर पहुंचकर लोगों से भी साझा करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष महत्त्व है। इसके अलावा मास्क पहनना और बार-बार हाथ धोने को भी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में क्वारंटाइन व्यवस्था की अहमियत भी समझाई। इसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने सिविल अस्पताल तीसा का भी दौरा किया। जहां विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 की स्क्रीनिंग से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी, जो कि दिन-रात कोरोना से लोगों को बचाने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, की उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।