सोनीपत में बुधवार को मिले कोरोना के 11 नए मामले, जिला में संख्या पहुंची 175

सोनीपत-हरियाणा के सोनीपत जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा है कि बुधवार को जिले में विभिन्न क्षेत्रों से कोविड-19 के 11 नये मामले मिले हैं जिससे जिले में यह आंकड़ा अब 175 तक पहुंच गया है।  श्री पूनिया आज यहां बताया कि एक बार पुन: जिले में कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। आज मिले नये पॉजिटिव मामलों में दो सोनीपत शहर के सैनी चौपाल कादिरपुर गांव के हैं। इस गांव की एक महिला तथा एक पुरूष कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये दोनों पति-पत्नी हैं तथा कपड़े का कारोबार करते हैं। इनके सम्पर्क में सात लोग आये हैं तथा इनके भी सैम्पल लिये गये हैं। पत्नी कुंडली स्थित एआरबी बियरिंग कम्पनी में कार्यरत है तथा उसके सम्पर्क में छह लोग आये हैं। इनमें परिवार के पांच लोग तथा एक व्यक्ति कार्यस्थल का है।  उपायुक्त के अनुसार शहर के वेस्ट राम नगर निवासी एक और दम्पत्ति कोरोना संक्रमित मिला है। इनमें पति हरियाणा पुलिस में हैड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत है जबकि स्टाफ नर्स है। संक्रमित हैड कांस्टेबल के सम्पर्क में छह लोगों के आने का भी पता लगा है जिनमें तीन-तीन सदस्य परिवार और कार्यस्थल के हैं। इसके अलावा कुंडली में एक महिला भी कोरोना पोजिटिव पाई गई है। उसकी कांटैक्ट हिस्ट्री में चार लोगों को शामिल किया गया है। कुंडली का ही एक किशोर भी कोरोना संक्रमित मिला है जो कि एक विद्यार्थी है। थकावट तथा बुखार होने पर उसने जांच कराई थी, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसके परिवार के चार सदस्यों को भी कांटेक्स हिस्ट्री में शामिल किया गया है।  जिले के फिरोजपुर बांगर गांव का भी एक व्यक्ति कोरोना संंक्रमित मिला है जो मजदूरी करता है। बुखार और थकावट महसूस होने पर इसकी कोरोना जांच की गई थी जो पॉजिटिव पाई गई। इसके सम्पर्क में एक और व्यक्ति सम्पर्क में रहा है। इसी गांव का एक और युवक भी कोरोना पोजिटिव मिला है। हेम नगर की एक महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पोजिटिव आई है। इसकी कांटैक्ट हिस्ट्री में कुल छह लोगों को शामिल किया गया है। शामिल लोगों में परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं। गढ़ी ब्राह्मणान का भी एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। यह व्यक्ति सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में इलैक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत है। इसकी कांटैक्ट हिस्ट्री में कुल छह लोग सम्मिलित है, जिनमें पांच परिवारजन तथा एक व्यक्ति कार्यस्थल का शामिल है। इसके अलावा देर सांयकाल एक और युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है जो कि सेक्टर-14 का मूल निवासी है। इस युवक ने गुरूग्राम में अपनी जांच कराई थी जो पॉजिटिव पाई गई।