अमित रतन धोखाधड़ी के मामले में पार्टी से निष्कासित, शिरोमणि अकाली दल की छीनी प्राथमिक सदस्यता

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की बठिंडा इकाई के नेता अमित रतन को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने के गंभीर आरोप के मद्देनजर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया है। शिअद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि कुछ लोगों ने रतन के खिलाफ शिकायत की थी कि उसने बिजनेस का मौका देने के नाम पर धोखाधड़ी की थी । सच्चाई का पता लगाने वाली कमेटी ने विस्तृत जांच के बाद अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपी जिसमें अमित पर लगाए गए आरोप सही निकले और अमित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की। अमित रतन के अनैतिक रवैये पर कड़ा नोटिस लेते हुए पार्टी ने उसे पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।