कम दर्शकों के साथ तय समय पर यूएस ओपन, चार्टंर्ड प्लेन से लाएं जाएंगे खिलाड़ी, हर दिन होगी जांच

नई दिल्ली – कोरोना वायरस के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम तय शेड्यूल पर हो सकता है। टूर्नामेंट में बहुत कम संख्या में दर्शकों को एंट्री दी जा सकती है। यह टूर्नामेंट 24 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है। यूएस ओपन को लेकर फैसला अगले महीने होने वाली बैठक में लिया जाएगा। अमरीकी टेनिस संघ में पेशेवर टेनिस की मुख्य कार्यकारी स्ट्रेसी एलेस्टर ने कहा कि यूएस ओपन के लिए यूरोप, दक्षिण अमरीका और मध्य पूर्व से खिलाडि़यों को चार्टर्ड प्लेन से न्यूयार्क लाया जाएगा। एलेस्टर ने कहा कि हर दिन खिलाडि़यों की जांच की जाएगी। उन्हें क्वारंटाइन भी रहना होगा। कोर्ट पर कम से कम अधिकारी होंगे। साथ ही अभ्यास के दिनों में लॉकर रूम बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी इन आइडिया पर विचार किया जा रहा है। अगले महीने कोई फैसला हो सकता है।

फ्रेंच ओपन 20 सितंबर से

कोरोना महामारी के कारण साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन रद्द कर दिया गया है, जबकि 24 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन को टाल दिया गया है। इस बार फ्रेंच ओपन 20 सितंबर से खेला जाएगा। वहीं, इस साल की शुरुआत में आस्ट्रेलियन ओपन बगैर किसी बाधा के हो चुका है।