कोरोना की बढ़ी मार, 24 और हुए शिकार, सिरमौर में सबसे ज्यादा सात मामले आए सामने, चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर में चार-चार नए केस

शिमला – हिमाचल में अनलॉक-1 के साथ ही कोरोना की रफ्तार भी लगातार बढ़ती जा रही है और गुरुवार को प्रदेश भर में 24 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा सात मामले जिला सिरमौर में मिले हैं, जबकि कांगड़ा, चंबा और हमीरपुर जिला में पिछले 24 घंटों के दौरान चार-चार नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में संक्रमण के तीन, जबकि बिलासपुर और कुल्लू में एक-एक नया मामला सामने आया है। राहत की बात यह है कि गुरुवार को प्रदेश भर में 29 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 383 हो गई है, जबकि इनमें से 199 ही एक्टिव हैं, जबकि अब तक 175 लोग बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं। गौरतलब है कि प्रदेश भर से कोरोना संक्रमण की जांच के लिएगुरुवार को 1358 सैंपल भेजे गए थे। इनमें जिला बिलासपुर के 44, जिला चंबा के 202, हमीरपुर के 73, कांगड़ा के 275, किन्नौर के 27, कुल्लू के  63, मंडी के 102, शिमला के 104, सिरमौर के 86, सोलन के 274, ऊना के 60 सैंपल शामिल थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1112 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि सात सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 239 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा गुरुवार को मिले बाकी पॉजिटिव बुधवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            42703

कुल नेगेटिव           42081

कुल पॉजिटिव         383

ठीक हुए               175

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04

उपचाराधीन           199

कोरोना से मौत        05