कोरोना की शहरों पर मार

-रूप सिंह नेगी, सोलन

चाहे कोई माने या न माने, लेकिन जितने भी दुनिया के विकसित देश हैं जहां शहरी इलाके अधिक हैं, वहां पर कोविड-19 का कहर अधिक दिखाई दे रहा है। हमारे देश में भी कोविड-19 का प्रकोप शहरी इलाकों में बहुत ज्यादा और देहाती इलाकों में बहुत ही कम है। भारत में 70 फीसदी से अधिक लोग देहातों और छोटे कस्बों में रहते हैं, जो जंक फूड का आंशिक इस्तेमाल करते हैं और घर का सादा पौष्टिक खाना खाते हैं तथा वहां वायु प्रदूषण नहीं होने के फलस्वरूप   लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी अधिक हो सकती है। इसके विपरीत शहरी इलाकों में जंक फूड का इस्तेमाल, प्रदूषित  वायु, आपाधापी, भीड़-भड़ाका आदि से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हुई होगी। विश्व के वैज्ञानिकों को इम्युनिटी बढ़ाने वाले वेकसीन को ईजाद करने की जरूरत होगी।