क्वारंटाइन का हाल जाना

चंडीगढ़ – वार्ड नंबर 19 के पार्षद दलीप शर्मा ने बापू धाम कालोनी के क्वारंटाइन किए हुए लोगों से रायपुर कला के गवर्नमेंट हाई स्कूल में मुलाकात की। यहां लोगों ने दलीप शर्मा को बताया कि वहां जो पीने का पानी मिल रहा है, वह पीने लायक नहीं है। जो खाना दिया रहा है वह पर्याप्त मात्रा में नहीं है और स्कूल के बाथरूम और स्कूल की सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है। उन्होंने स्कूल की छत पर लगी पानी की टंकी देखी, तो वह काफी गंदी थी। उन्होंने तुरंत नगर निगम के मुख्य अभियंता शैलेंद्र सिंह को इस समस्या का समाधान के लिए कहा और पानी की टंकी ़और टॉयलेट की सफाई के कराने के लिए कहा। पार्षद दलीप शर्मा ने चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा से अपील की है कि यहां पर जो व्यक्ति क्वारंटाइन है, वह पहले भी 14-14 दिन घरों में क्वारंटाइन हो चुके हैं। अब उनको जल्दी से जल्दी वापस घर भेजा जाए।