चंडीगढ़-मोहली-पंचकूला में कोविड-19 के छह नए केस

चंडीगढ़ – चंडीगढ़, मोहली और पंचकूला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। तीनों शहरों में बुधवार को 6 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद तीनों शहरों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 510 पहुंच गई है। चंडीगढ़ के खुड्डा जस्सू में 34 साल का युवक संक्रमित मिला है। इसके अलावा सेक्टर-47 से 46 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा चंडीगढ़ के दड़वा गांव में बीते दिनों एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित मिले थे। उनके संपर्क में आए करीब एक दर्जन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। आशंका इस बात की लगाई जा रही है कि अब कम्युनिटी स्प्रेड बढ़ रहा है। उधर धनवंति कालेज में उपचाराधीन बापूधाम की तीन महिलाओं और खुड्डा अलीशेर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव होने पर छुट्टी मिली है। अब इन सभी को सेक्टर-22 स्थित पोस्ट डिस्चार्ज क्वारंटाइन फैसिलिटी सूद धर्मशाला में शिफ्ट किया गया है। चंडीगढ़ में इस वक्त 34 एक्टिव केस हैं और 289 स्वस्थ होकर लौट गए हैं। चंडीगढ़ के 328, मोहाली के 139 और पंचकूला के 43 मामले मिलाकर कुल 510 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। मोहाली के नयागांव के दशमेश नगर में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थय विभाग की टीम यहां सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं। इसके अलावा डेराबस्सी के मुबारकपुर निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। यह ईद मनाकर 24 मई को दिल्ली से लौटा था। पंचकूला में भी कोरोना के दो नए मरीज सामने आए हैं।