चंबा में 75 के किए कोरोना टेस्ट

पॉजिटिव केस आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 20 प्राइमरी कांटेक्ट पाए गए

चबा-पियूहरा पंचायत में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए मृत लड़के व महिला की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर 75 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सैंपलों को सील करके जांच के लिए मेडिकल कालेज टांडा भिजवा दिया है। इन सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार शाम को आएगी। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को पियूहरा पंचायत में पूर्व में तकनीकी कारणों से रिजेक्ट एक महिला का दोबारा से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत में संदिग्धावस्था में हुई सोलह वर्ष के लड़के की मौत के चलते उसका सैंपल भी एकत्रित किया था। सोमवार को मुख्यालय पहुंची रिपोर्ट में यह दोनों सैंपल 75 पाए गए हैं। इसके बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पियूहरा पहुंचकर मृत लड़के के 55 और महिला के 20 कांटेक्ट चिंहित किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन 75 लोगों की सैंपलिंग कर सैंपल सील कर सोमवार शाम को जांच के लिए भेज दिए हैं। बताते चलें कि पियूहरा पंचायत में कोरोना वायरस पॉजिटिव के केस आने के बाद प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाकर इसे सील कर पुलिस का पहरा बिठा रखा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें पंचायत में एक्टिव केस फाइडिंग के तहत लोगों के सैंपल एकत्रित कर रही हैं। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि सोमवार को पियूहरा पंचायत में कोरोना पाजीटिव के दो केस सामने आए थे। इनमें एक महिला के अलावा एक मृत लड़का शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मृत लडके के 55 और महिला के 20 प्राइमरी कांटेक्ट पाए गए हैं। इन सभी कांटेक्ट के सैंपल लेकर जांच को भेजे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर पूरी तरह निगाह रखे हुए है।