जम्मू-कश्मीर : पुलवामा जिले 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी, इंटरनेट निलंबित

जम्मू-कश्मीर  के पुलवामा  में सुरक्षाबलों ने तीन और आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हो सकते हैं। हालांकि सुरक्षाबलों का कहना है कि आंतकियों की पहचान की जा रही है। सुरक्षाबलों ने मंगलवार को कंगन इलाके में आंतकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके में घेराबंदी की गई थी। बुधवार को तीन आंतकियों का एनकाउंटर कर दिया गया।सुरक्षाबलों को पुलवामा में कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। बुधवार की सुबह सैन्यबलों और पुलिस ने गांवों की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान जब आंतकी घिर गए तो उन्होंने सैन्यबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।