बट्ट आईटीआई में 20 छात्रों को फ्री प्रशिक्षण

बनीखेत –बट्ट आईटीआई प्रबंधन की ओर से बोंखरी मोड व खुशनगरी आईटीआई में आईआरडीपी से संबंधित जिला चंबा के बीस बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण करवाया जाएगा। इसमें  कंप्यूटर ट्रेड की पांच सीटें महिला प्रशिक्षुओं के लिए आरक्षित रहेंगी। कोरोना महामारी से प्रभावित परिवारों के बच्चों व अनाथ बच्चों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। बट्ट एजुकेशनल सोसायटी के परवेज अली बट्ट ने बताया कि खुशनगरी में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में चार और बोंखरीमोड में तीन, मेकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड में तीन व कम्प्यूटर व्यवसाय में दस छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने दस्तावेज प्रधानचार्य बट्ट आईटीआई खुशनगरी व बोंखरी मोड में तीस जून तक आवेदन जमा करवा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी के दसवीं या बारहवीं में 65 फीसदी अंक होने चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 82196-80058 व 98177-10592 पर संपर्क किया जा सकता है।