भरमौर में 25 कोरोना टेस्ट

भरमौर-उपमंडल में शुक्रवार को कोरोना पाजीटिव पाए गए व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर संपर्क में आए 25 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने एकत्रित कर जांच के मेडिकल कालेज की पीसीआर लैब में भेज दिए है। हालांकि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के तीन बच्चों और पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में रहे लोगों की सैंपल की रिपोर्ट रविवार देर शाम तक आने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग ने भरमौर क्षेत्र में हरियाणा के रेवाडी से लौटे एक व्यक्ति के होम क्वारंटाइन अवधि के दौरान रेंडम सैंपलिग के तहत गुरुवार को सैंपल एकत्रित किया था, जोकि जांच में पॉजिटिव पाया गया था। इस व्यक्ति के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार रात ही विशेष एंबुलेंस के जरिए उपचार हेतु कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग संक्रमित व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट्स का पता लगाने में जुट गया था। इस दौरान कुल 25 लोगों के पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने की बात सामने आई है। इनकी सूची तैयार करने के बाद शनिवार को सभी के सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिए है। उधर, खंड चिकित्साधिकारी भरमौर डा. अंकित शर्मा ने बताया कि शनिवार को जांच के लिए भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट रविवार देर शाम तक आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति 14 जून को रेवाड़ी से भरमौर अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ आया था। मगर पत्नी और बच्चों के लिए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बीएमओ ने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार की ओर से जारी  दिशा-निर्देशों का सभी सख्ती से पालना करें।