मजदूरों को रोजगार दो

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के ही कुछ और सत्ताधारी और राजनेता गरीब मजदूरों और दिहाड़ीदारों के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए लॉकडाउन के कारण इन पर आए आर्थिक संकट के लिए केंद्र सरकार से लगभग 10 हजार रुपए इनके बैंक खाते में देने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस की यह मांग तो उचित है, क्योंकि करोड़ों गरीब मजदूर और दिहाड़ीदार लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी और रोजगार के साधन खो बैठे हैं। फिर भी नेताओं को केंद्र सरकार से गरीब मजदूर और दिहाड़ीदारों को मुफ्त का पैसा देने की मांग नहीं, बल्कि इनके लिए काम की मांग करनी चाहिए। मनरेगा, कृषि आदि में इनको काम दिया जाना चाहिए। इससे सरकारी खजाने पर बोझ भी नहीं पडे़गा और फर्जी गरीब भी सरकारी खजाने को चूना नहीं लगा पाएंगे। कांग्रेस अगर सचमुच गरीबों की मदद करना चाहती है तो वह सबसे पहले फर्जी गरीबों की पहचान करे, ताकि सचमुच के सभी गरीबों को उनका हक मिल सके। रोजगार खो चुके मजदूरों को रोजगार देकर ही बसाया जाना चाहिए