वनकाटुओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत

तीसा उपमंडल में वनरक्षक ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, पुलिस ने मामला दर्ज

चंबा –तीसा उपमंडल में वनकाटुओं ने शक्ति बीट में देवदार के दो पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी। वन विभाग के वनरक्षक ने अपने स्तर पर इस अवैध कटान में संलिप्त चार लोगों का पता लगाने के बाद मामले को आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने वनरक्षक की शिकायत में नामजद चार वनकाटुओं के खिलाफ  मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।  जानकारी के अनुसार शक्ति बीट के वनरक्षक पुनीत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि शनिवार को वह अपनी बीट में गश्त पर था। इसी दौरान जंगल में देवदार के दो पेड़ कटे पाए। वनरक्षक का कहना है कि जब उसने अपने स्तर पर इस मामले की जांच की। इस दौरान पता चला कि देवदार के पेड़ों को बिटू, दीन, नरेण और सुरेश सभी वासी गांव कथला तहसील चुराह ने मिलकर काटा है। वनरक्षक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोपियों के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई मांगी है। पुलिस ने वनरक्षक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने देवदार के देवदार के पेड काटने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।