वाह! अनलॉक… और दौड़ीं बसें

भरमौर उपमंडल मुख्यालय से चंबा के लिए दिन में पांच बसें शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस

भरमौर-जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में सोमवार को लंबे अरसे के लॉकडाउन के उपरांत न्यू बस स्टैंड  से परिवहन निगम की बसों की आवाजाही आरंभ हो गई है। उपमंडल मुख्यालय से चंबा के लिए दिन में पांच बसें सेवाएं देगी, जबकि शाम के वक्त तीन अन्य स्थानों के लिए भरमौर से बस सेवा मिल सकेगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम के निरीक्षक एवं अड्डा प्रभारी प्यारू राम ने बताया कि भरमौर उपमंडल से चंबा के लिए सुबह सात, सवा आठ, साढ़े नौ और दोपहर दो बजे परिवहन निगम के बसों को भेजने की समय सारिणी निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त भरमौर के अन्य क्षेत्र होली के लिए शाम चार, चौबिया के लिए चार बजकर दस मिनट व हरछू के लिए पांच बजे बस भेजी गई है। उन्होंने कहा कि दूरदराज ग्राम पंचायत कुगति के लिए भी बस की उपलब्धता पर इस रूट पर बस भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि भरमौर बस अड्डे पर पूर्ण रूप से सेनेटाइज करने के उपरांत रवाना किया गया है और जिला चंबा से आने वाली बसों को भी भरमौर में सेनेटाइज किया जा रहा है। चंबा मुख्यालय से बसों की उपलब्धता होने पर अन्य रूटों पर भी बसें चलाई जाएंगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के निरीक्षक एवं अड्डा प्रभारी को निर्देश जारी करते हुए कहा कि तमाम गाइड लाइन की कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित बनाए जाए। भरमौर बस स्टैंड पर तैनात पुलिस व अन्य स्टाफ  के द्वारा सरकार के दिशा निर्देशों व गाइडलाइन की अनुपालना की वीडियो रिकार्डिंग करके क्षेत्रीय प्रबंधक जिला चंबा को भी भेजी जा रही है। उधर, सोमवार को होली से भी जिला मुख्यालय के लिए बस सेवा आरंभ हुई है। प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने के लिए रेनशैड में भी गोले लगाए है। साथ ही भरमौर बस अड्डे पर भी यह व्यवस्था बनाई गई है।